Breaking News

Maharaja Agrasen Jayanti 2024 : महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मोतीनगर में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

  • हवन कार्यक्रम के दौरान महाराजा अग्रसेन की जीवनी और उनके द्वारा किए गए सामाजिक और धार्मिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया।

लखनऊ, 3 अक्तूबर, campussamachar.com । मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ( Maharaja Agrasen Public School, Moti Nagar Lucknow ) में महाराजा अग्रसेन जयंती ( Maharaja Agrasen Jayanti 2024 ) के अवसर पर हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकराम अग्रवाल ने की। मंत्री मनोज कुमार हवेलिया, राजीव अग्रवाल, सुरेश चंद बंसल, सुधीर हलवासिया, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, देश राज अग्रवाल, सुधीश गर्ग, महेश मित्तल, नरेश अग्रवाल और राजा राम अग्रवाल समिति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।  हवन कार्यक्रम के दौरान महाराजा अग्रसेन की जीवनी और उनके द्वारा किए गए सामाजिक और धार्मिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया गया।

Maharaja Agrasen Jayanti  : विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा,  महाराजा अग्रसेन की जयंती हमें उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करती है।  कार्यक्रम के अंत में सर्वधर्म प्रार्थना और सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं।  मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech