भिलाई, 3 अक्तूबर . campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 7 राजयोग भवन द्वारा गांधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर सफाई की गई।
प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात भिलाई सेवा केंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी जी ने बताया की दो महान विभूतियों कि जयंती एवम शारदीय नवरात्रि पावन पर्व के आगमन पर हमे बाह्य स्वच्छता के साथ आंतरिक मन के विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा। बुजुर्ग एवम युवा सहित सभी ब्रह्मावत्सो ने उमंग उत्साह से सफाई की।
आशा दीदी जी ने कहा कि हम सभी भिलाईवासी यदि कचरे को निर्धारित स्थान पर डालेंगे तो हमारे सफाई मित्रों को सफाई में आसानी होगी तथा हमारा शहर साफ-सुथरा रहेगा।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312