लखनऊ , 3 अक्तूबर . campussamachar.com, एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की विचारों और आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.
lucknow news : श्री मिश्र ने देश की आजादी की लड़ाई में इन महापुरुषों के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया और उन्होंने भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोया . वहीँ लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश की सीमाएं सुदृढ़ की और देश में विकास की एक नई राह दिखाई . विद्यार्थियों , टीचिंग – नान टीचिंग स्टाफ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किये .
SSJD Inter college lucknow news : कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया . कार्यक्रम में विद्यालय की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवकों ने विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) परिसर में स्थित महापुरुषों की साफ सफाई कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया . गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312