Breaking News

Narayan College of Science and Art – Etawah : भव्य समारोह के साथ हुआ सी.बी.एस.ई. क्लस्टर 4 फुटबाल टूर्नामेन्ट का समापन, जानिये किस टीम ने जीता खिताब

  • मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट करके धन्यवाद दिया गया।
  • पांच दिवसीय फुटबाल क्लस्टर के इस आयोजन को सफल बनाने में नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स के समस्त परिवार का सहयोग एवं योगदान रहा।

लखनऊ/ इटावा, 30 सितम्बर, campussamachar.com,  । नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा ( Narayan College of Science and Art – Etawah )  ने महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में भव्य समारोह के साथ सी.बी.एस.ई. क्लस्टर 4 फुटबाल टूर्नामेन्ट का समापन किया।  आयोजन का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आशुतोष प्रताप सिंह, नारायन ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन के चैयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी, सी.बी.एस.ई. सिटी कोर्डिनेटर डॉ0 आनन्द मोहन, नारायन ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन की डायरेक्टर डॉ0 श्रेता तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, योगेश दुबे प्रधानाचार्य हायर एजूकेशन, समस्त प्रधानाचार्य सी.बी.एस.ई सहोदया कॉम्पलेक्स, डॉ0 एन.के. शर्मा डीन बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, डी.डी. मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता,अजीत सिंह सहायक सचिव यू0पी0 फुटबाल संघ, योगेश कुमार सी.बी.एस.ई. आब्जर्वर एवं फुरकान अहमद पूर्व चेयरमेन नगर पालिका परिषद इटावा के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि   एवं समस्त सम्मानित अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा पुष्प माला पहना कर एवं बुके भेंट कर किया गया।  समापन समारोह में अण्डर 19 की टीम डी.पी.एस. आज़ाद नगर कानपुर तथा डी.पी.एस. कल्यानपुर कानपुर के बीच फानल मैच हुआ जिसमें रोमांचकारी परिस्थितियों के साथ मैच टाई हुआ और खिलाड़ियों को टाई ब्रेकर का सामना करना पडा और पिछले वर्ष की अनुभवी विजेता टीम डी.पी.एस. आज़ाद नगर कानपुर ने अपने अनुभवों के माध्यम से इस वर्ष की क्लस्टर फुटबाल ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब रहे।

कल हुये फाइनल मैचों में अण्डर 17 की टीम आर्मी पब्लिक स्कूल एल.बी.एस. मार्ग लखनऊ विजेता रही व कुशकेप्सकोलन लखनऊ उपविजेता रही। अण्डर 14 में फातिमा स्कूल गांडा विजेता रहे व अपेक्स इण्टरनेशनल स्कूल बहराइच उपविजेता रहे।  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन के माध्यम से स्टेडियम में उपस्थित मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि एवं आयोजन में अपना बहुमूल्य समय देने वाले मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। उन्होने उपविजेता एवं विजेता टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।

मुख्य अतिथि कर्नल आशुतोष प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को उनके जोश और जज़्बे के लिये शुभकामनायें दी और कहा कि हमें सेना के जवानों से अनुशासन, ईमानदारी व देशप्रेम की सीख लेनी चाहिये। ये समाज युवाओं का समाज है युवाओं को सही दिशा का निर्धारण न सिर्फ अपने भविष्य को संवारने में करना चाहिये बल्कि उन्हें अपनी सकारात्मक ऊर्जा को देश के विकास में भी लगाना चाहिये।

नारायन ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन की डायरेक्टर डॉ0 श्रेता तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये गर्व की बात है कि नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स, इटावा ने सफलतापूर्वक फुटबाल क्लस्टर का आयोजन किया। कार्यक्रम में आगे विजेता एवं उपविजेता टीमों को सभी गणमान्य अतिथियों ने मेडल्स व ट्राफी देकर सम्मानित किया। अन्त में मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट करके धन्यवाद दिया गया।  पांच दिवसीय फुटबाल क्लस्टर के इस आयोजन को सफल बनाने में नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स के समस्त परिवार का सहयोग एवं योगदान रहा।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech