बिलासपुर , 30 सितम्बर . campussamachar.com, अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोशिएशन के कोर कमेटी के पदाधिकारियों अखिलानंद पाण्डेयजी,अक्षय कुमार सिंह जी, कौशल्या साहू जी, संजीव बाजपेयी जी, मनोज दमानी जी, प्रमोद तिवारी ने आज 30 सितम्बर को म्युनिसिपल कमिश्नर अमित कुमार से भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु मुलाकात किया।
सभी पदाधिकारियों ने भिखारियों के अचानक अतिवृद्धि से पूरा बिलासपुर परेशान हैं।आज की बैठक में म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा आगामी बैठक में भिखारियों के पुनर्वास हेतु कार्य योजना में अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोशिएशन को शामिल करने की बात कही है। सकारात्मक पहल का हमारा एसोसिएशन स्वागत करता है।हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।