- यह निर्णय आज नेशनल इण्टर कालेज (National Inter College, Lucknow ) में संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता मे शाखा इ्काई एवं जनपदीय तथा प्रदेशीय पदाधिकारियों की बैठक मे लिया गया।
- बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि विद्यालय (National Inter College, Lucknow ) के सभागार एवं प्रार्थना/साइकिल स्टैण्ड स्थल को ठेके पर दिया जाना उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 का खुला उल्लंघन है।
लखनऊ , 30 सितंबर, 2024 campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ ने नेशनल इण्टर कालेज, (National Inter College, Lucknow ) प्रबन्धन द्वारा लाखों रूपये की कमाई के लिए विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों में उपयोग होने वाले चन्द्र भानु गुप्त सभागार तथा प्रार्थना/साइकिल स्टैण्ड स्थल को तीन वर्ष के लिए ठेके पर दिए जाने पर रोक तथा विद्यालय की 9 माह से कालातीत प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक को अमान्य कर एकल संचालन की कार्यवाही की मांग की है . संघ ने आगाह किया है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर जिला विद्यालय निरीक्षक ( DIOS lucknow ) द्वारा कार्यवाही नही की जाती है तो दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को नेशनल इण्टर कालेज इकाई के साथ जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सायं 03ः00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगें।
यह निर्णय आज नेशनल इण्टर कालेज (National Inter College, Lucknow ) में संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता मे शाखा इ्काई एवं जनपदीय तथा प्रदेशीय पदाधिकारियों की बैठक मे लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि विद्यालय (National Inter College, Lucknow ) के सभागार एवं प्रार्थना/साइकिल स्टैण्ड स्थल को ठेके पर दिया जाना उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 का खुला उल्लंघन है। इस अनियमिता के दोषी विद्यालय (National Inter College, Lucknow ) के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के विरूद्व जिला विद्यालय निरीक्षक से पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा 09 माह से कालातीत प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक को अमान्य कर एकल संचालन किए जाने की मांग की गई है।
Lucknow News : नेशनल इण्टर कालेज (National Inter College, Lucknow ) शाखा के शिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह एवं शाखामंत्री डा0 नरेन्द्र कुमार पाठक कहा कि षासनादेष दिनांक 09.06.2023 द्वारा विद्यालयों की आय बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रांगण को (खेल के मैदान को छोड़कर) को अवकाश के दिनों में शादी समारोह आदि के लिए किराये पर दिये जाने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी समिति के निर्णय के अधीन जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ ने शासनादेश के अनुसार अनुमति दी थी, किन्तु विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य द्वारा शर्तों के विपरीत लाखो रूपये की कमाई का जरिया बनाने के लिए विद्यालय के सभागार एवं प्रार्थना /साइकिल स्टैण्ड स्थल को 03 वर्ष के लिए ठेके पर दिया गया है ठेकेदार द्वारा कार्यवाही शुरू करते हुए विद्यालय में तोड़फोड भी शुरू कर दी गई है तथा हरे पेड़ अवैध रूप से कटवाए जा रहे है जिसके विरूद्व शिक्षकों द्वारा पुलिस मेे एफ0आई0आर0 भी दर्ज करा दी गई है।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि विद्यालय (National Inter College, Lucknow ) के सभागार एवं प्रार्थना स्थल को ठेकेदार द्वारा स्थायी रूप से कब्जा किए जाने की योजना है जिसमें विद्यालय (National Inter College, Lucknow ) की छात्र हित वाली शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित होगी। जिसे जिला संगठन कदापि स्वीकार नही करेगा।
Lucknow News today : बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र,, विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष डा0 एस0के0मणि शुक्ल, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरूण सिंह चौहान, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सेवानिवृत्त प्रवक्ता आर0पी0 सिंह, दिनेश पाण्डेय, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह एवं शाखामंत्री डा0 नरेन्द्र कुमार पाठक, कपिल देव यादव, नर्वदा सिंह, सुनहरी लाल, लिपिक राजेश चतुर्वेदी एवं नवनीत श्रीवास्तव, अन्जली कुमारी आदि ने सम्बोधित किया।