- श्री त्रिपाठी ने इस प्रकार के अति संवेदनशील मामले में मुख्यमंत्री जी से तत्काल हस्तक्षेप कर की जा रही जाँच के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने की पुरजोर माँग की है।
लखनऊ, 29 सितंबर, campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट) ने प्रदेश के आशास्कीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में बिगत वर्ष1981-2020 के दौरान हुई 40 हजार शिक्षको व कर्मचारी की नियुक्ति यो की विजिलेंस जाच करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी एक बयान में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी का व्यक्ति गत ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष, 1981-1993 के मध्य हुई नियुक्तियों का चाहे वो आयोग द्वारा हुयी है अथवा मैनेजमेंट द्वारा समय समय पर सरकार ने उन्हें मंडलीय समितियों के द्वारा परीक्षण करा कर चयन बोर्ड की विभिन्न धाराओं में यथा 33 ख से 33 च के अंतर्गत उन्हें विनियमित कर दिया है। उनमें से लगभग नब्बे प्रतिशत रिटायर तक हो गए है। रही वर्ष, 2000 तक के नियुक्ति के मामले की तो तत्समय लागू नियमो के अंतर्गत हुयी थी , जिनके विनियमित किये जाने की कार्य वाही कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद शासन के विचाराधीन है। उनमे भी लगभग दो तिहाई शिक्षक 33 छ मे रेगुलर होचके है। रही बात 2000-2020 तक के नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दे चुका है शासन एवं राज्य सरकार ने भी राज्य मंत्रि मंडल द्वारा निर्णय ले लिया है।
इन सबके बाद भी अब चालीस साल पहले हुई नियुक्ति की जांच मात्र शिक्षक उत्पीड़न के लिए किये जाने की मंशा दृष्टिगोचर प्रतीत होती हैं। इससे रेटाएर शिक्षक की मिल रही पेंशन के लिए खतरा पैदा करने की साजिश कर उनका उत्पीड़न होगा त्रिपाठी ने इस प्रकार के अतिसंवेदन शील मामले में मुख्यमंत्री जी से तत्काल हस्तक्षेप कर की जा रही जाँच के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने की पुरजोर माँग की है।