बिलासपुर , 30 सितम्बर,campussamachar.com, एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन (भोपाल सर्किल) ( SBI Pensioners’ Association Bhopal Circle ) बिलासपुर ईकाई की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। जनरल फिजिसियेशन , फिजियोथेरेपी एवं दन्त रोग विशेषज्ञों द्वारा एसबीआई के रिटायर्ड कर्मचारियों का आधुनिक मशीनों द्वारा जांच किया गया। इस अवसर पर १२२ पेंशनर्स ने बैठक में भाग लिया। अध्यक्ष राम प्रसाद शुक्ला, सचिव मिहिर नाग ने सभा को संबोधित किया। एन के मिश्रा एवं श्री जमील अहमद भोपाल सर्किल के उपाध्यक्ष एवं सहायक सचिव ने पेंशन एवं मेडिकल सुविधाओं में उन्नयन संबंधी जानकारी प्रस्तुत किया।
इस सम्मेलन का विशेष पहलु यह रहा कि महिला पेंशनर्स सदस्यों की उपस्थिति अच्छी रही। सम्मेलन में आजाद वर्मा, व्ही के श्रीवास्तव, रमेश सन्नाला, प्रताप मजूमदार, अशोक जग्यासी, सन्ध्या नाग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री असीत बरन दास ने किया।