Breaking News

bilaspur news Today : एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन (भोपाल सर्किल) बिलासपुर की त्रेमासिक सभा 29 सितम्बर को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

 बिलासपुर, 28 सितम्बर , campussamachar.com,  एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन (भोपाल सर्किल)  बिलासपुर ( SBIPA)  की  त्रेमासिक सभा  दिनांक 29 सितम्बर 2024 को सुबह 10.30  बजे से IMA भवन  CMD चौक बिलासपुर में  इकाई की आमसभा का आयोजन किया गया हैं.  इसके चर्चा के  कार्यबिंदु में मुख्य हैं –

1.2023-24 की आयव्यय का प्रस्तुतीकरण एवं पुष्टि

2.हेल्थ चेकअप -फिजियो
और दंत चिकित्सा

3.दो सदस्यों की सुपुत्रीयों का Ph.D.प्राप्त करने पर सम्मान

4. 30 जून को किये गये
वृक्षारोपण के सम्बन्ध में

5.सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech