- स्थानीय कौशल को महत्व देने से हम सब का विकास और पहचान संभव : डॉ लीना मिश्र
- कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मीनाक्षी गौतम उपस्थित रहीं .
- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
लखनऊ , 28 सितंबर 2024 , campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोतीनगर, लखनऊ ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में पहल संस्था की संस्थापक डॉ अंजना थडानी के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने छात्राओं को विस्तार से साइबर क्राइम, समाज से लापता बालिकाओं और महिलाओं के विषय में जानने के विविध उपाय तथा उसके दुष्परिणामों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनको अनेक प्रकार के आंकड़ों से भी अवगत कराया।
lucknow school news : स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नोडल शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत डॉ थडानी, उनकी टीम, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं, छात्राओं और उनकी माताओं के द्वारा विद्यालय परिसर में विविध पौधे लगाए गए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके। पौधों में प्रमुख रूप से आम, नीम, जामुन, इमली आदि थे जिन्हें उत्साहपूर्वक छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा रोपा गया। तत्पश्चात सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकसित भारत 2047 विषय को लेकर कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने कला प्रतियोगिता, कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता और वोकल फॉर लोकल विषय पर कक्षा 11 और 12 की छात्राओं ने संभाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ऋचा अवस्थी, रागिनी यादव एवं मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ।
विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने डीएवी पीजी कॉलेज की रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बिनीता यादव का मुख्य अतिथि के रूप में बैच लगाकर और मोमेंटो प्रदान करके स्वागत किया। उसके बाद प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए विकसित भारत 2047 का क्या स्वरूप होगा और वोकल फॉर लोकल का क्या तात्पर्य है, समझाया। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव ने किया।
Balika Vidyalaya Inter College lucknow, : तत्पश्चात प्रोफेसर बिनीता यादव द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद दिया गया तथा उन्होंने कहा कि 2047 में बालिकाओं को अपनी सशक्त भूमिका में रहना है और साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि हमें बाहरी वस्तुएं न खरीद कर लोकल वस्तुओं को ही महत्त्व देना है। इसके बाद विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिनका निर्णय मुख्य अतिथि डॉ बिनीता यादव द्वारा किया गया।
lucknow news : निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की आराधना निषाद प्रथम, शिल्पी यादव द्वितीय और खुशी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। कला प्रतियोगिता में कक्षा 8 की आफरीन प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय तथा कक्षा 7 की मानवी सिंह तृतीय स्थान पर रही। संभाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की सृष्टि सिंह प्रथम, कक्षा 12 की रिया गौड़ द्वितीय तथा रागिनी गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं.
Balika Vidyalaya Inter College lucknow news , : सभी विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान करके उन्हें पुरस्कृत किया गया और समस्त प्रतिभागी छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, मीनाक्षी गौतम उपस्थित रहीं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।