Breaking News

 National Youth Party : बिहार के युवाओं के साथ पश्चिम बंगाल में हुई मारपीट के विरोध में नेशनल यूथ पार्टी 29 सितम्बर को पश्चिम बंगाल भवन के सामने नई  दिल्ली में मानव श्रृंखला बनायेगी

नई दिल्ली, 28 सितंबर.  campussamachar.com,    बिहार के  युवाओं के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनातूल  पकड़ती जा रही है.  विभिन्न राजनीतिक दलों खास तौर पर  जदयू  और भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर लगातार ममता सरकार की आलोचना कर रहे है.  इस बीच नेशनल यूथ पार्टी (  National Youth Party ) ने पश्चिम बंगाल सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह  घटना बिहार के स्वाभिमान और संविधान  पर  चोट है , इसलिए बिहार के स्वाभिमान की रक्षा के लिए नेशनल यूथ पार्टी (  National Youth Party )  के  आह्वान पर   कल रविवार 29 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से पश्चिम बंगाल भवन के सामने चाणक्यपुरी नई  दिल्ली में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शित किया जाएगा.

नेशनल यूथ पार्टी (  National Youth Party ) के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश झा ने एक भावुक  पत्र भी लिखा है.  जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में SSB  की परीक्षा देने गए  बिहार के युवाओं के साथ जिस तरह अभद्रता , मारपीट की घटना की गई है , उसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और उनकी पार्टी बिहार के स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़कर  विरोध करेगी.  उन्होंने  बताया  कि  पार्टी द्वारा कल रविवार 29 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होकर बिहार के स्वाभिमान की रक्षा करें और पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दबाव  बनाएं.

नेशनल यूथ पार्टी (  National Youth Party ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल में बिहार राज्य के युवाओं के साथ हुई मारपीट को निंदनीय करार दिया . उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में इस तरह की घटनाएं मानवता और संविधान के खिलाफ हैं , इसलिए उनकी पार्टी नेशनल यूथ पार्टी (  National Youth Party )  इस मुद्दे पर दिल्ली में  मानव श्रृंखला बनाकर बिहार की भावनाओं से पश्चिम बंगाल सरकार को अवगत कराने का काम करने जा रही है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech