Breaking News

Aaj Ka Jeevan Mantra 21 SEP | campussamachar.com, माया चार प्रकार की, एक बिलसै एक खाए । एक मिलाबै राम से, एक नरक लै जाए ।। जानिये क्या है अर्थ

आज तिथि ५१२६ /०६-०२-०४/०७ युगाब्द ५१२६ / भाद्रपद (पूर्णिमांत आश्विन) कृष्ण चतुर्थी, शनिवार “विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी” शुभ व मंगलमय हो….
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬●

अंको में आज की तिथि

♡  ∩_∩
(„• ֊ •„)♡
┏━∪∪━━━━┓
♡🔆 5126/06/02/04/07♡
┗━━━━━━━┛

युगाब्द (कलियुग) – 5126
#भाद्रपद – छटवां माह (06)
कृष्ण पक्ष – दूसरा पक्ष (02)
तिथि – चतुर्थी ( 04 थी )
वार/दिन- शनिवार ( 07 वां वार/दिन )

#पूर्णिमांत आश्विन

✶⊶⊶⊷❍★ ❀ ★❍⊶⊷⊷✶

༺꧁ 5️⃣1️⃣2️⃣6️⃣ 🌞 0️⃣6️⃣🌝 0️⃣2️⃣ 🌝 0️⃣4️⃣ 🌞 0️⃣7️⃣ ꧂༻
🚩

माया चार प्रकार की,
एक बिलसै एक खाए ।
एक मिलाबै राम से,
एक नरक लै जाए ।।

✍ शास्त्रों, पुराणों, सत्संग आदि में माया शब्द का बहुत प्रयोग किया गया है।
✍ अखबारों में लोगों के ठगे जाने, टप्पेबाजी की कितनी घटनाएं रोज प्रकाशित होती हैं।
✍ यह सब माया का ही कमाल है कि लोग जानते हुए भी धोखा खा जाते हैं ।
✍ गुरु कहते हैं कि माया तातकालिक सुख/आनंद देती है। नरक रूपी कष्ट/दुख भी माया की वजह से ही उत्पन्न होते हैं।
✍ परन्तु इसी माया के जाल से बचने के लिए ही हम ईश्वर (सर्वश्रेष्ठ) की ओर उन्मुख भी हो जाते हैं।

आज तिथि ५१२६ /०६-०२-०४/०७ युगाब्द ५१२६ / भाद्रपद (पूर्णिमांत आश्विन) कृष्ण चतुर्थी, शनिवार “विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी” की पावन मंगल बेला में, मायारूपी जाल से सतर्क रहने का संकल्प लेते हुए, नित्य की भाँति, आपको मेरा “राम-राम” ।

  • प्रस्तुति – ललित अग्रवाल 

 

 

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech