- कार्यक्रम में प्रधान पाठक शांति तिर्की , शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश,, अनिता बोरकर , सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल जी उपस्थित रहे।
बिलासपुर , 21 सितम्बर ,campussamachar.com, आज 21 सितम्बर को शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में बेगलेश डे शनिवार को विद्यार्थियों को भुकंप एवं आगजनी होने पर तत्कालीक सुरक्षा के उपाय के बारे में प्रदीप कुमार मुखर्जी सर के मार्गदर्शन में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें विपत्ति आने पर किस तरह बचा जा सकता है विद्यार्थियों को समझाते हुए मुखर्जी सर ने कहा कि जब भी अचानक भुकंप आने का संकेत मिले तो हमे तुरंत एलर्ट हो जाना चाहिए। स्कूल समय में यदि भुकंप आए तो टेबल के नीचे बैठ जाना चाहिए या दिवाल किनारे खड़े रहना चाहिए घर में खाट के नीचे, टेबल के नीचे बैठ जाना है।इसी प्रकार आग लगने पर रेती,धुल, कंबल का उपयोग करना चाहिए घर में गैस सिलेंडर फटने का डर बना रहता है इसके लिए जब भी ऐसी कोई घटना घटे बोरा या मोटा कपड़े को गीला कर सिलेंडर को पुरी तरह ढक देना चाहिए।
अक्सर जलने की घटनाएं अधिक होती है इसके लिए सुझ बुझ की जरूरत होती है। घरेलू उपाय करने के बाद तुरंत डाक्टर के पास ले जाना चाहिए। आज के बेगलेस डे शनिवार एवं स्वच्छता सप्ताह दोनों साथ साथ मनाया गया।
कविता लेखन का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा आठवीं की छात्राओं ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक शांति तिर्की, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश, अनिता बोरकर सुमन राजेन्द्र कौशिक, क्रांति सिंगरोल जी उपस्थित रहे।
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312
Campus Samachar CG Group
से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें