अयोध्या , 21 सितम्बर, campussamachar.com, . राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 29वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया . इस समारोह में कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की सशक्त भूमिका एक सुन्दर एवं सुखद संदेश देने वाली है . उन्होंने nep 2020 की प्रशंसा की और शोध कार्यों को अधिक प्रमाणिक तरीके से करने पर जोर दिया और विकसित भारत में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया
समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर प्रतिभा गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत कर विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस समारोह में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधि देकर सम्मानित किया। |
इस 29 वें दीक्षान्त समारोह में कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या ( Ks saket pg college ayodhya) के 3 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदकों से विभूषित किया गया . कालेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अभय कुमार सिंह ने सम्बंधित विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रदान की हैं .
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के 3 मेधावियों ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवांवित किया है इनमें मनोविज्ञान (एम.ए.) अनन्या शुक्ला ने कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन किया । इसी प्एरकार एम0 ए0 राजनीति विज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले साकेत महाविद्यालय के छात्र उज्जवल यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया.
Ayodhya News : साकेत महाविद्यालय के ही प्राचीन इतिहास (एम.ए.) के आशुतोष मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया । महाविद्यालय परिवार की तरफ से प्राचीन इतिहास विभाग के समस्त प्राध्यापकों को भी इसके लिए हार्दिक बधाई दी गई है .
Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312