Breaking News

UP Teachers News : आगरा कॉलेज में शिक्षकों ने दिया धरना,  पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की, फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा- NEP 2020 को हटाया जाए

  • डॉ. शशिकांत पांडे ने पुरानी पेंशन और यूनिफाइड पेंशन के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि यूनिफाइड पेंशन योजना सरकार द्वारा अपने कॉर्पोरेट मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है, जो शिक्षकों के हित में नहीं है।

आगरा , 21  सितम्बर, campussamachar.com, पुरानी पेंशन को बहाल करना और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को   हटाने की मांग को लेकर आगरा कॉलेज में एआईफुक्टो, फुपुक्टा और औटा के आह्वान पर स्टाफ क्लब आगरा कॉलेज के नेतृत्व में शिक्षकों ने गंगाधर शास्त्री ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन को बहाल करना और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को हटाना है।  शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव धरने के दौरान फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि  शिक्षकों के संघर्ष और ताकत के कारण केंद्र सरकार अब आठवें वेतन आयोग के गठन पर विचार कर रही है।

साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापन 47 के शिक्षकों का शीघ्र स्थाईकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष शिक्षकों की कई अन्य मांगें भी रखी गई हैं, जिनके निराकरण के लिए प्रयास जारी हैं।   धरने में डॉ. अनुराग पालीवाल ने सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की।  डॉ. शशिकांत पांडे ने पुरानी पेंशन और यूनिफाइड पेंशन के बीच के अंतर को स्पष्ट करते हुए कहा कि यूनिफाइड पेंशन योजना सरकार द्वारा अपने कॉर्पोरेट मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है, जो शिक्षकों के हित में नहीं है।

23 सितंबर को औटा के धरने में शामिल होने का आह्वान

स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. विजय कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए शिक्षकों से अनुरोध किया कि  23 सितंबर को औटा के आह्वान पर आयोजित धरने में बड़ी संख्या में शामिल होकर विश्वविद्यालय के धरने को सफल बनाएं। धरने में प्रमुख शिक्षकों की भागीदारी  इस धरने में फुपुक्टा जोनल सेक्रेटरी डॉ. शिवकुमार सिंह, औटा के पूर्व महामंत्री डॉ. बीके चिकारा, औटा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. दिग्विजय पाल,  औटा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गौरव कौशिक, स्टाफ क्लब की पूर्व सचिव डॉ. ममता सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. केपी तिवारी, डॉ. केशव सिंह और डॉ. रीता निगम सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।  शिक्षकों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने और एनईपी को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।

 

 

 

Educational news Portal 

 campussamachar.com

अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –  

95545  01312

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech