लखनऊ , 20 सितम्बर, campussamachar.com, , बच्चों में ऑटिज्म के बढ़ते हुए प्रभाव में क्या क्या प्राथमिक थेरेपी दिए जाने की आवश्यकता होती है विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुवीरा इंस्टीट्यूट फॉर रिहैबिलिटेशन एंड डिसेबिलिटी लखनऊ ( Suveera Institute Rehabilitation and DisabilitiesLucknow ) में किया जा रहा है जिसका उदघाटन जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ रजनीश किरण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उदघाटन सत्र में स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों ने सरस्वती वंदना गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। जिला दिव्यांग्जन सशक्तिकरण अधिकारी रजनीश ने कहा कि अभिभावक ऑटिस्टिक बच्चों में अनावश्यक दबाव डालकर कार्य कराने से बचे क्योंकि इन बच्चों में भावनात्मक जुड़ाव होता है इसलिए वे अपनी पसंद की चीज ही करना पसंद करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेंबर जनरल काउंसिल जगद्गुरू रामभद्राचार्य राज्य दिव्यांगजन विश्वविद्यालय अखिलेंद्र कुमार ने कहा कि न्यूरो डायवर्सिटी वाले बच्चे बड़े होकर बहुत होनहार होते हैं,बस उनको सही वातावरण मिलना चाहिए।
lucknow news : सुवीरा इंस्टीट्यूट की निदेशक संगीता कुमार ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से स्वीकृत कार्यशाला में पूरे प्रदेश से चयनित पचास विशेष शिक्षा एवं पनारवास विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हे प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर डाक्टर आशुतोष श्रीवास्तव , मनोव्यज्ञानिक,डाक्टर टी आर यादव ,बाल रोग एवं ऑटिज्म विशेषज्ञ, टी एस मिश्रा मेडिकल कॉलेज,नेहा तिवारी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट,डाक्टर शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय,डाक्टर मधुबाला यादव, पीडियाट्रिक रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डाक्टर टी आर यादव ने संबोधन में कहा कि अभिभावक इस दशा व समस्या को देर में स्वीकार करते हैं तब तक बच्चे में अन्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं, अर्ली इंटरवेंशन से हम समस्या को जल्दी ठीक कर सकते हैं।