Breaking News

Lucknow News : LU की पूर्व प्रो. उषा बाजपेयी समेत सात को मीराबाई सम्मान, 16 अक्टूबर को वृन्दावन में मीराबाई जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ, 20 सितम्बर , campussamachar.com,  लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान संकाय की अवकाश प्राप्त आचार्य एवं भजन गायिका प्रो. उषा बाजपेयी, पुणे की भजन गायिका भवतारिणी सुन्दरम् अय्यर समेत सात महिलाओं को इस वर्ष का मीराबाई सम्मान प्रदान किया जाएगा।  लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान की घोषणा शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। यह सम्मान 16 अक्टूबर को वृन्दावन के रमण रेती परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में मीराबाई जयंती पर आयोजित कार्यक्रम ‘मीरा गिरधर प्रेम दीवानी’ में दिया जाएगा।

#lucknow news today  : संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2024 का मीराबाई संगीत सम्मान पुणे की वरिष्ठ लोक गायिका भवतारिणी सुन्दरम अय्यर, मेरठ की नीता गुप्ता, लखनऊ की सौम्या गोयल, अंजलि सिंह, मधु श्रीवास्तव व प्रो. उषा बाजपेयी को तथा मीराबाई युवा संगीत साधक सम्मान यूएस में भारतीय संगीत का प्रचार प्रसार व संवर्द्धन कर रहीं सुश्री भावना गरवाल को दिया जाएगा। मीराबाई जयंती शरद पूर्णिमा को मनायी जाती है।

Lucknow News today  : इस उपलक्ष्य में होने वाला यह दो दिवसीय आयोजन ब्रज क्षेत्र में होगा। प्रथम दिवस 16 अक्टूबर को वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में तथा द्वितीय दिवस 17 अक्टूबर को गोवर्धन पर्वत की दानघाटी स्थित आरती स्थल पर किया जाएगा।  सुधा द्विवेदी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मीराबाई जयंती पर दिया जाना वाला यह सम्मान पूर्व में सुधाकर अदीब, हाशिम रजा जलालपुरी, पद्मा गिडवानी, विमल पन्त, शशिलेखा सिंह, दया चतुर्वेदी, इन्दु सारस्वत, डा. अमिता दुबे आदि को प्रदान किया जा चुका है। इस बार का आयोजन मीरा के आराध्य की लीला भूमि पर होगी जहां की गलियों में लगभग 12 वर्ष तक मीराबाई ने जोगन वेश में कीर्तन किया था।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech