- शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले में जब DIOS ने शिक्षक की बर्खास्तगी तक की कार्यवाही को मान्य किये जाने पर संगठन ने तत्कालप्रभावी रोक लगाए जाने की माँग की है।
लखनऊ , 20 सितम्बर , campussamachar.com, . उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने उ प्र शिक्षा सेवा आयोग के प्रविधानों में शिक्षको की सेवा सुरक्षा संबंधी कोई प्रविधान न होने पर डी आई ओ एस व प्रबंधतंत्र की मिली भगत से शिक्षको एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न के अनेक मामले धीरे धीरे उजागर होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे हस्तक्षेप करने की माँग की है। इस मामले की शुरुवात भी हो चुकी है।
UP teachers news : संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले उ प्र माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग मे संगठन की माँग पर धारा 21 मे साफ तौर पर यह प्रविधान था कि विना आयोग के पूर्व अनुमोदन प्राप्त किये प्रबंधतंत्र द्वारा किसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही नही हो सकेगी, यदि होती भी है तो वह विधि शून्य होने तक का प्राविधन रहा है। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे यह कार्यवाही तेजी से होती नज़र आ रही है।
lucknow teachers news : श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि वर्तमान शिक्षा सेवा आयोग 2023 में हस्तक्षेप करने की कोई व्यवस्था न होने से अब प्रबंधतंत्र डी आई ओ एस से साठ गाठ कर शिक्षा अधिनियम की धारा 16 छ में विहित अधिकार की आड़ में प्रबंधतंत्र की की गई कार्य वाही को अनुमोदन देकर शिक्षक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रदेश का शिक्षकों एवं संगठन मे सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है । उन्होंने इस मामले में जब DIOS ने शिक्षक की बर्खास्तगी तक की कार्य वाही को मान्य किये जाने पर संगठन ने तत्काल शासन एवं विभाग में उच्च पदों पर बैठे शिक्षा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए इस प्रकार की दमनात्मक कार्यवाही पर प्रभावी रोक लगाए जाने की माँग की है।
- Educational news Portal
campussamachar.com
अपने समाचार इस वाट्सएप नम्बर पर भेजें –
95545 01312