भोपाल , 14 सितम्बर,campussamachar.com, बेटियों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से विशेष जमा योजना ‘सुकन्या समृध्दि योजना’ ( Sukanya Samridhhi Scheme ) की चलाई जा रही है। सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samridhhi Scheme ) केवल बेटियों के लिए है, जिसमें हाल ही में सरकार ने बहुत बदलाव किये हैं। इस योजना में न्यूनतम जमा राशि 1,000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी गई है। इसमें बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच मे खाता खुलवा सकते हैं बेटियों के लिए खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज में लड़की के जन्म का प्रमाण पत्र, लड़की का आधार कार्ड, माता या पिता का आधार कार्ड, पेनकार्ड और माता-पिता के दो पासपोर्ट फोटो आवश्यक है। खाते में न्यूनतम राशि 250 रुपए या अधिकतम राशि 1,50,000 वार्षिक जमा की जा सकती है।
‘’सुकन्या समृद्धि योजना” ( Sukanya Samridhhi Scheme ) खाता बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु तक के बीच खुलवाया जा सकता है। बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते हैं। इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है। #Sukanya Samridhhi Scheme