शिक्षको में व्याप्त गहरी नाराजगी मुख्य मंत्री जी करें तत्काल हस्तक्षेप ओंम प्रकाश त्रिपाठी
लखनऊ , 14 सितम्बर , campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) ने शासन द्वारा एडेड इंटर कॉलेज में 40 साल पहले हुई शिक्षको एवं कर्मचारी की नियुक्ति संबंधी जाँच किये जाने की ओर मुख्यमंत्री जी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट कर उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की है। संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ बताया कि इतने सालों बाद हुयी नियुक्ति की अब जाँच किये जाने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि उनमें से अधिकांश सेवानिवृत हो चुके हैं या तो रिटायर होने की कगार पर हैं । शासन की इस प्रकार की कार्यवाही से सभी विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से भृष्टा चार और बढ़ेगा और शिक्षक कर्मचारी का उत्पीड़न भी होगा।
उन्होंने कहा कि इतने सालों से नियुक्ति पत्र एवं उनकी व्यक्तिगत पत्रावली भी विभाग मे अनुपलब्ध है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि इन शिक्षक एवं कर्मचारी की सेवाओं के दौरान अनेक बार विभागीय ऑडिट तक हो चुके है अब उनकी किस बात को लेकर जांच हो रही है ? बिना विभाग के सक्षम अधिकारियों के अनुमोदन हुए वेतन नियमानुसार नही भुगतान होता है। उन्होंने इस प्रकार के मामलो में तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग करते हुए प्रकरणों की जाँच पर रोक लगाए जाने की पुरजोर माँग की है।