Breaking News

bilaspur school news : शासकीय प्राथमिक शाला हरदी …शिक्षक, शिक्षक ही नहीं बल्कि समाज सेवक भी होते हैं

  • शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में शिक्षक दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त शिक्षकों का फूल – माला एवं श्रीफल से सम्माननित किया गया .

बिलासपुर , 6 सितम्बर , campussamachar.com,  शिक्षक बच्चों को तब पढ़ाना और आकार देना शुरू करते हैं जब वह गीली मिट्टी की तरह होते हैं हर शिक्षक के मन में एक रचनाकार होता है ऐसा रचनाकार जो शिष्य से समाज, समाज से संस्कृति और संस्कृति से राष्ट्र का निर्माण करता है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में शिक्षक दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त शिक्षकों का फूल – माला एवं श्रीफल से सम्माननित किया गया .

Teachers Day 2024,  : कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता एवं ग्रामवासी भी सम्मिलित थे प्रत्येक शिक्षक का कार्य होता है शिक्षा की ज्योति जलाना इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में पदस्थ श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव बालिका शिक्षा हेतु समर्पित शिक्षिका है । इनके द्वारा गांव में ही निवासरत बालिका आंचल ध्रुव जो की आर्थिक स्थितिवश शिक्षा के क्षेत्र से दो वर्ष से वंचित रह गई थी उसे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए आगे की पढ़ाई हेतु प्रोत्साहन राशि उपहार स्वरूप दिया गया एवं ग्राम में ही निवासरत श्रीमती माना बाई ध्रुव जिनका मानना है कि बेटियों की पढ़ाई बहुत महत्वपूर्ण होती है उनके पढ़े – लिखे होने से एक नहीं दो-दो परिवारों में शिक्षा की ज्योति जलाई जा सकती है इस बात को चरितार्थ करते हुए श्रीमती माना बाई द्वारा अपनी बेटियों को भी पढ़ाया तथा अपनी बेटी की बेटियों को भी विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ाई से जोडे रखा उनकी इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला हरदी की ओर से बालिका शिक्षा हेतु जागरूक महिला का सम्मान दिया गया तथा भविष्य में भी उनके द्वारा इस क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही गई .

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी, कौशिक, माघेलाल मरावी, हेमलता वर्मा सभी शिक्षकों का सहयोग रहा . उपरोक्त कार्यक्रम में गांव की पालक एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रहें।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech