लखनऊ , 6 सितम्बर . campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ) के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने तदर्थ शिक्षकों से जुड़े मामले में हाईकोर्ट के निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है . उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने तदर्थ शिक्षक के मामले में शिक्षा अधिकारियों द्वारा सरकार को ग़लत तथ्य बता कर गुमराह करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने यह आदेश याचिका सं 21490 विनोद कुमार श्रीवा एवं अन्य में कल शिक्षक दिवस पर सरकार द्वारा विगत नौ नवंबर 2023 से वेतन भुगतान नही करने वाले जारी आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में रोक लगाते हुए आदेश के दो दिन के भीतर कार्यवाही करने का आदेश प्रदान किया है।
उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने उक्त आदेश पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध मुख्य सचिव उ प्र को कार्यवाही केलिए मुख्य मंत्री जी को आदेश प्रस्तुत कर अवगत कराने का निर्देश जारी किया है।
त्रिपाठी ने उक्त प्रकरण पर मुख्यमंत्री जी का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे आदेश को लागू कर तदर्थ शिक्षक समुदाय को जो भुखमरी से जूझ रहे हैं , न्याय दिलाने की मांग की है। इस आदेश से प्रदेश के लगभग 2300 विगत पच्चीस से अट्ठाईस वर्षों से कार्य रत तदर्थ शिक्षक लाभांवित होंगे।