लखनऊ, 5 सितम्बर , campussamachar.com, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में देर शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मिला।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से कहा रिटेल सेक्टर के व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब है विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियो के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है यदि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर शीघ्र ही अंकुश नहीं लगाया गया तथा देश में ई-कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड की पॉलिसी नहीं बनी एवं लागू की गई तो रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी तथा व्यापारियों सहित जनता के पास भी रोजगार के अवसर कम होंगे।