- समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति आदर्श शिक्षक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पर्यावरण संकल्प का सामूहिक भी लिया गया।
बहराइच ,5 सितंबर, campussamachar.com , शिक्षक दिवस के अवसर पर आज महामना मालवीय मिशन व शिक्षक प्रबंधक महासभा के तत्वावधान में महिला महाविद्यालय परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों का महामना मालवीय मिशन (अवध) की ओर से सम्मानित भी किया गया।
मालवीय मिशन की ओर से आयोजित पर्यावरण चौपाल को संबोधित करते हुए संघ विचारक शिक्षाविद कृष्णानंद ने कहा कि , शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है हम सब का दायित्व बनता है कि प्रचलित शिक्षा के साथ ही सामाजिक व धार्मिक शिक्षा भी सतत रूप से विद्यार्थियों को देते रहें ताकि परिवार समाज व देश की एकता व अखण्डता मजबूत बनी रहे। उन्होंने आवाहन किया कि सभी जागरूक लोगों को अपने जीवनकाल में अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए तभी पर्यावरण संरक्षित रह सकेगा।
Teachers Day news : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , संगठन के तत्वावधान में जनपद के सभी विद्यालय व महाविद्यालयों में पर्यावरण प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है तथा अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए जन-जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है।
शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन मे बहुत ही महत्व है हम सब का दायित्व बनता है कि , अधिकाधिक संख्या में वृक्षों का रोपण कर उनका संरक्षण करें ताकि पर्यावरण मानवानुकूल बना रह सके।
महिला महाविद्यालय प्रबंधक व प्रबंधक महासभा के संरक्षक समाजसेवी श्यामकरन टेकड़ीवाल ने कहा की , महिला महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है यहाँ से शिक्षित बालिकायें समाज को नई दिशा व प्रभावी प्रेरणा देने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने पर्यावरण के हित में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में हम सम्भव सहयोग देने का वायदा भी किया।
Teachers Day 2024, : कार्यक्रम का संचालन मिशन उपाध्यक्ष प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधान संघ जिला महासचिव डॉ० श्याम कुमार चौधरी ने किया। आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से मालवीय मिशन जिलाध्यक्ष डॉ० अशोक पाण्डेय गुलशन , पर्यावरण विद लाल बहादुर तिवारी , महिला महाविद्यालय प्रवक्ता डॉ० अमृता मिश्रा , डॉ० ज्योति त्रिपाठी , डॉ० मनीषा खन्ना , डॉ० रीता शुक्ल , कार्यालय अधीक्षक राजेश रावत , वित्तविहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र समेत तमाम शिक्षक , पर्यावरण विद व शिक्षार्थी उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति आदर्श शिक्षक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पर्यावरण संकल्प का सामूहिक भी लिया गया।