- आज स्कूल में कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु स्व-सहायता समूह के सहयोग से गड्ढा खुदवाया गया।
- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने छात्रओ को एकाग्रता और संतुलन पर खेल खिलाया
बिलासपुर , 31 अगस्त , campussamachar.com, आज शा क पूर्व मा शाला सेमरताल के कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थियों ने अलग अलग शैक्षिक गतिविधिया करके दिखाया।
कक्षा छ: के छात्राओं ने कहानी वाचन कर कहानी सुनाया। फिर स्मार्ट टी वी का आनंद उठाया। शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने छात्रओ को एकाग्रता और संतुलन पर खेल खिलाया जिसमें विद्यार्थियों को अपने सिर पर पानी बाटल रखकर चलने कहा गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को चाकलेट दिया गया।
कक्षा आठवीं की छात्राओं को कक्षा शिक्षक सुमन राजेन्द्र कौशिक ने गीत ,कविता सुनाया। तत्कालिक भाषण का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण, स्वच्छता, सुरक्षा का उपाय,पढ़ना क्यों जरूरी,नई शिक्षा नीति क्या है इस पर भाषण प्रस्तुत किए। इसके बाद सुलेख प्रतियोगिता कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें संजीवनी , वैष्णवी, सोनल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज हमारे स्कूल में कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु स्व-सहायता समूह के सहयोग से गड्ढा खुदवाया गया।
आज बेगलेस डे पर सभी शिक्षक साथियों का सराहनीय योगदान रहा प्रधान पाठक शांति तिर्की ने सभी को अपने अपने कर्तव्यनिष्ठा के लिए खुशी जाहिर की व शुभकामनाएं दी गई।