बिलासपुर 31 अगस्त , campussamachar.com, पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अचानकपुर के शिक्षक दुर्गेश कुमार कमलेश और उदय नारायण जगत के मार्गदर्शन में अगस्त माह में जिन जिन बच्चों का जन्मदिन था आज माह के अंतिम दिवस उन सभी बच्चों का जन्मदिन शाला में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शाला में बच्चों का जन्मदिन मनाने का उदेश्य यह है कि शाला के अधिकांश बच्चे अपने घर में जन्मदिन नहीं माना पाते है वह दूसरे बच्चे को जन्मदिन मनाते सिर्फ देख पाते हैं उनके मन में भी अपना जन्मदिन मनाने अपने बर्थडे का केक कटिंग करने की हार्दिक इच्छा होती है बच्चों की उन्हें इच्छा की पूर्ति करने के लिए माह में जन्मदिन आने वाले बच्चों का शाला में बच्चों का केक कटिंग के साथ उनका जन्मदिन मनाया जाता है ।
इस कार्यक्रम में शाला से शिक्षिका कविता देवांगन, संगीता कौशिक, सुषमा साहू , और शिक्षक बीरेंद्र कुमार रजक उपस्थित हुए।