बिलासपुर , 1 सितम्बर , campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में गत दिवस बैगलैस सैटरडे को पोला का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया। संस्था प्रमुख निशा अवस्थी द्वारा त्योहार के बारे में बताया गया कि पोला का पर्व भादों महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इसमें छत्तीसगढ़ के किसान अपने खरीफ फसल की बोवाई और निंदाई का कार्य संपन्न कर बीच में समय निकालकर इस व्रत को करते हैं. किसान भाई गोधन पशुधन के अलावा कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं।अपनी भारतीय संस्कृति व धरोहर को बचाएं रखने के लिए बच्चों को अपनी संस्कृति त्यौहार की जानकारी देना बहुत जरूरी है।
साथ ही शाला में मिट्टी के बैल, निबंध, व चित्रकला प्रतियोगिता का हमआयोजन किया गया। साथ ही सभी बच्चों को बेहतरीन कार्य के लिए पुरूस्कृत भी किया गया।