- द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनू कश्यप ने चीनी उद्योग का मॉडल तैयार कर चीनी बनाने की प्रक्रिया को दर्शाया ।
लखनऊ , 30 अगस्त , campussamachar.com, लघु उद्योग दिवस के अवसर पर खुन खुन जी गर्ल्स पी जी महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) के वाणिज्य विभाग द्वारा आज 30 अगस्त 2024 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की छात्राओं द्वारा लघु उद्योग, MSME विषय पर चर्चा हुई। बी. काम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने चिकनकारी, लेदर और कागज की बनी हुई वस्तुओं के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया। द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनू कश्यप ने चीनी उद्योग का मॉडल तैयार कर चीनी बनाने की प्रक्रिया को दर्शाया ।
फरहत शिरीन ने मिट्टी से बने बर्तन एवं उसकी उपयोगिता से अवगत कराया। उपर्युक्त कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास, समूह में कार्य करना और उद्यमिता की भावना का विकास करने का प्रयास करना है तथा भविष्य में उद्यमी बनने की प्रेरणा देना है।संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विभाग की शिक्षिकाएं डॉ अपर्णा टंडन एवं डॉ प्रीति सिंधी तथा महाविद्यालय की समस्त शिक्षाएं उपस्थित रहीं।