Breaking News

Nava Nalanda Mahavihara Nalanda : जयंती पर याद किये गए प्रसिद्ध राष्ट्रवादी चिन्तक एवं शिक्षाविद् श्रद्धेय उमाकान्त केशव आप्टे ,प्रो विजय कर्ण ने बाबा आप्टे के परिचय, जीवन संघर्ष और अवदान पर दिया संक्षिप्त व्याख्यान

पटना , 30 अगस्त ,  campussamachar.com,   प्रसिद्ध राष्ट्रवादी चिन्तक एवं शिक्षाविद् श्रद्धेय उमाकान्त केशव आप्टे, जिन्हें श्रद्धावश लोग बाबा आप्टे नाम से अधिक जानते हैं, की जन्म जयन्ती नव नालन्दा महाविहार, नालन्दा में बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर प्रो विजय कर्ण ने अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति की नींव रखने वाले बाबा आप्टे के परिचय, जीवन संघर्ष और अवदान पर एक संक्षिप्त व्याख्यान दिया।

उपस्थित लोगों ने भारत माता एवं बाबा आप्टे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिनमें प्रो राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, प्रो सुशिम दुबे, प्रो दीपंकर लामा, डॉ के के पाण्डेय, डॉ शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ मीता, डॉ प्रतिमा, नितीश कुमार, अस्तित्व कुमार, ओमप्रकाश,  वृजनन्दन, शत्रुघ्न कुमार सहित बड़ी संख्या में शोध छात्र शामिल थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech