Breaking News

bhilai news today :  वडी थदड़ी और जन्माष्टमी पर्व के संयुक्त आयोजन में साईं झूलेलाल धाम में सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के लिये हुए विभिन्न आयोजन

  • हवन,लगाया छप्पन भोग,कथा में बताया थदड़ी का महत्व व शीतला माता की पौराणिक कथा

 भिलाई , 30 अगस्त,campussamachar.com,    हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड भिलाई में  26/ अगस्त 2024 दिन सोमवार को वडी थदड़ी पर्व एवं जन्माष्टमी पर्व अत्यंत धूम धाम से मनाया गया।और समाज के लोगों के लिये ख़ुशी की बात यह है कि इस वर्ष वडी थदड़ी और जन्माष्टमी पर्व दोनों कार्यक्रम संयुक्त रूप से एक ही दिन मनाये गये।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित  लव कुश दुबे जी एवं अमृत कृष्णानी के द्वारा समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी एवं सलाहकार सुभाष भगत जी द्वारा सपत्निक हवन अनुष्ठान करने से प्रारंभ हुई।महिला मंडली के सदस्यों द्वारा भगवान् श्री कृष्ण, साईं झूलेलाल की आरती , पल्लव,भजन, कीर्तन सत्संग एवं अरदास की गयी।और भगवान् श्री कृष्ण को समाज के सभी परिवारों के सहयोग से छप्पन भोग भी लगाया गया।

bhilai news : साईं झूलेलाल धाम महिला मंडली के सदस्यों द्वारा थदड़ी पर्व के बारे में यह बताया गया कि यह पर्व शीतला माता के द्वारा पुत्रों की दीर्घायु के लिये माताओं को दिए जाने आशीर्वाद की स्मृति में मनाया जाता है।इसके बारे में यह कथा भी बताई गयी कि एक बार कान्हा बीमार हो गए थे । तो उनकी माता ने शीतला माता से प्रार्थना की ।कि हे माता मेरे पुत्र को स्वस्थ कर दें तो मैं घर में मीठी रोटी बनाकर घर में ठंडा भोजन पकाकर खाऊँगी।और उनकी ये प्रार्थना शीतला माता ने सुन ली।और कान्हा स्वस्थ हो गये।और तभी से सिंधी समाज शीतला माता की पूजा अर्चना कर शीतला सप्तमी के दिन अपने घर में चूल्हे न जलाकर एक दिन पूर्व के अपने घर बने व्यंजनों (मीठी कोकी,लोला,खस्ता ,दहीबड़ा,तली सब्जियां) को दिन भर ठन्डे भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं।इस पर्व में थदड़ी एवं जन्माष्टमी पर्व से सम्बंधित क्विज कांटेस्ट के आयोजन भी समाज को अपनी संस्कृति के ज्ञान में वृद्धि करने लिए करवाये गये।

bhilai news today : विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन गाकर प्रसिद्ध सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया गया।।कार्यक्रम सिन्धी समाज हाउसिंग बोर्ड की महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव, वंदना कृष्णानी,लता मेहरचन्दानी,कमला भगत, निर्मला कृष्णानी,अंजली कृष्णानी,ईशा बढ़ानी,अलका थारवानी,सुमन थारवानी,निकिता लालवानी,आशा छाबड़िया,सविता पिनयानी,माया थारानी,हर्षा नागदेव,डाली थारवानी,कंचन वीरवानी,रेखा बजाज,कविता भक्तानी,कविता डिंगा,पूनम साहनी,रानी छाबड़िया, अनिता नागदेव,दीपा धनकानी एवं स्थानीय अनेकों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech