Breaking News

Bilaspur School News : समग्र शिक्षा बिल्हा(शहरी) और अवर एम फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्कूली बच्चों और अभिभावकों की हुई निःशुल्क नेत्र जांच और मिले चश्मे

  • राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में हुआ   आयोजन
      

बिलासपुर, 30 अगस्त  campussamachar.com,  पिछले वर्ष से अवर एम फाउंडेशन और समग्र शिक्षा बिल्हा(शहरी) के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा/सिरगिट्टी और नवीन प्राथमिक विद्यालय मन्नाडोल तिफरा में अवर एम फाउंडेशन के द्वारा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और पालकों का निशुल्क नेत्र जांच के साथ ही चश्मे वितरित किए गए।

इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना और उनकी शैक्षिक प्रगति में मदद करना है जिससे वे बिना किसी अवरोध के अच्छे से अध्यापन कर सकें। अवर एम फाउंडेशन के तरफ से अश्वनी राजपूत ने सभी छात्रों की दृष्टि जांच और चश्मे वितरित में सहयोग किया वही स्वास्थ्य विभाग से नेत्र सहायक अभिषेक कौशिक,अंजली पटेल और सविता सोनवानी ने सभी बच्चों और अभिभावकों की नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया।

समग्र शिक्षा बिल्हा (शहरी) समन्वयक वासुदेव पाण्डेय   पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस आयोजन में प्राचार्य रवि दुबे,अजीत कुजूर,प्रधान पाठक रथ राम श्रीवास और सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।   उपस्थित पालकों ने समग्र शिक्षा बिल्हा(शहरी ) और अवर एम फाउंडेशन को इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम के प्रायोजक फर्स्ट साईट रहे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech