बिलासपुर , 29 अगस्त, campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी को याद करते हुए खेल का आयोजन किया गया व्याख्याता जय कौशिक ने जीवन में खेल के महत्व पर बात रखी और मेजर ध्यानचंद जी अमर रहे,खेल दिवस अमर रहे के नारे लगवाए. खेल प्रशिक्षक डा मिलिंद भानदेव, सहायक मिर्जा अजीम बेग ने बच्चों को खेल खिलाकर आज के दिन को उत्साह से भर दिया इस अवसर पर बच्चों को नेत्र दान के महत्व को बताया गया और नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य शिविर का विशेष रुप से आयोजन किया गया , बच्चों को जागरूक करने और आंख से संबंधित समस्याओ पर चेक करके चश्मे दिये गये ।
कार्यक्रम में डा अंजनी पटेल मेडम नेत्र जांच विशेषज्ञ के रुप में विशेष रूप से उपस्थित रहीं . साथ में शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, प्राचार्य रवि दुबे,जय कौशिक, कृष्णा तिवारी, सत्येन्द्र श्रीवास द्वारिका सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार साहू और एन जी ओ टीम उपस्थित रहे ।