बिलासपुर, 30अगस्त, campussamachar.com, सड़क पर फैले कीचड़ को साफ़ दिख रहे शख्स को जानकर आप चौंक जाएंगे . यह कोई मजदूर नहीं है बल्कि शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी हैं . शासकीय शालाओं के संकुल शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा न केवल मिलनसार शिक्षक हैं बल्कि अपने सामाजिक और प्रेरणादाई कार्यों से पूरे क्षेत्र में सबके चहेते भी हैं . उन्हें कोई भी सामाजिक समस्या दूर करने में परेशानी नहीं होती है और ना ही वे अपने पद व रुतबे का ही ख्याल रखते हैं .
वे सामान्य रूप से उसे समस्या को दूर करने में जुड़ जाते हैं . यही कारण है कि सेमरताल के वार्ड संख्या एक में सड़क में जब कीचड़ भर गया और लोगों खासकर बच्चों , महिलाओं के लिए चलना मुश्किल हो गया तो उन्होंने खुद सड़क साफ करने का बीड़ा उठाया और फावड़ा लेकर सड़क साफ करने में जुट गए . उनके इस कार्य से ग्राम पंचायत के लोगों को जरूर सीख मिली.
लगातार बारिश की वजह आम रास्ता मे भी कीचड़ व पानी जमा हो रहा है जिससे स्कूली बच्चों एवं आम आदमी का चलना मुश्किल हो गया है। यही हाल ग्राम सेमरताल के वार्ड क्रमांक 01 का है जहां से विद्यार्थी स्कूल आना जाना व कोचिग पढ़ने आते हैं। मेन सड़क तिगड्डे पर पानी व कीचड़ जमा रहता हैं। जिससे बदबू आ रही है।इसे देखते हुए लोग गुजर जाते हैं।
इस ओर गौर करते हुए ओमप्रकाश वर्मा जी ने स्वयं सफाई करने का योजना बनाया और आधे घंटे में रापा से साफ कर रास्ता को चलने लायक बना दिया। विदित हो कि वर्मा जी प्रेरणा श्रोत शिक्षक है. वे हमेशा अपने संकुल में कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं चाहे पढ़ाई हो, सामाजिक कार्य हो,उनका योगदान हमेशा रहता है।