Breaking News

Bhopal News Today : कलेक्टर के निर्देश पर एम.पी. नगर के कोचिंग संचालकों की बैठक आयोजित, दिए गए ये ख़ास निर्देश

  • एसडीएम एमपी नगर आशुतोष शर्मा ने यह भी बताया कि एक माह के बाद कोचिंग संस्थानों की पुनः जांच होगी और यदि अनियमितताएं पाई गईं तो कड़ी कार्रवाइ की जाएगी।

भोपाल, 5  अगस्त campussamachar.com,  कलेक्टर   कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को एम.पी. नगर के कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालको की बैठक एसडीएम एम.पी. नगर के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कोचिंग संचालकों को बेसमेंट में केवल पार्किंग के लिए उपयोग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया। संचालकों को अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट का फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट और लिफ्ट ऑडिट आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए गए।

Bhopal News Today : कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक फ्लोर पर एक अधिकारी या कर्मचारी को चिन्हित कर नामित करेंगे, जो उस फ्लोर पर होने वाली किसी भी आपात स्थिति को नियंत्रित करेगा। उनका नाम और फोन नंबर सहज दृश्य स्थान पर अंकित किया जाएगा ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में छात्रों को आसानी से संपर्क किया जा सके। इसके अतिरिक्त अब कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालकों को अपने इंस्टिट्यूट के भवन पर यह डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा कि वे सुरक्षा के कौन-कौन से मानकों को पूरा करते हैं। इस डिस्प्ले के माध्यम से अभिभावकों को भी यह जानकारी प्राप्त होगी कि उनके बच्चे किस प्रकार के सुरक्षा मानकों के तहत पढ़ाई कर रहे हैं और वे कितने सुरक्षित हैं।

Bhopal News  :एसडीएम एमपी नगर आशुतोष शर्मा ने कोचिंग संचालकों को मीटिंग के एजेंडे के अनुसार समस्त कार्यवाही एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि एक माह के बाद कोचिंग संस्थानों की पुनः जांच होगी और यदि अनियमितताएं पाई गईं तो कड़ी कार्रवाइ की जाएगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech