- जनपदीय शिविरों का आयोजन कर हो शिक्षकों के बकाये अवशेषों के भुगतान
लखनऊ, 5 अगस्त. campussamachar.com, . उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट ) ने शिक्षक एवं कर्मचारी की निमानुसार समयमान वेतनमान में वेतन निर्धारण अलग से किये जाने पर अत्यंत गहरी नाराजगी जाहिर की है . संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने इस मामले की ओर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट कर उनसे तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की है.
शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शासन द्वारा जारी शासनादेश में समयमान वेतन नियमानुसार एक तय समय सीमा के अंतर्गत अनु मान्य किये जाने की व्यवस्था प्रविधानित है . तय समय सीमा के काफी समय बाद मामले भेजे जाते हैं , विभाग द्वारा पर्याप्त समय लेकर स्वीकृति आदेश जारी कर विद्यालय में भेजा जाता है फिर कई महीने बाद वेतन निर्धारण संभव हो पाता है , तब शिक्षक के वेतन मे लगने की नौबत आती है .
वरिष्ठ प्रांतीय शिक्षक नेता श्री त्रिपाठी ने शिक्षक के बकाया अवशेषों के भुगतान करने के मामले मे भी वर्तमान समय में लागू प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित तय, धन की सीमा के सक्षम अधकारी द्वारा अनुमन्यता तो जारी हो जाती है लेकिन भुगतान करने के लिए धन आवंटन निदेशालय द्वारा होता है. श्री त्रिपाठी ने इस प्रक्रिया में बदलाव की जरूरत बताया है . उन्होंने कहा कि सक्षम अधिकारियो को अवशेषों के भुगतान करने के लिए जब तक आदेश व धन आवंटन दोनों अधिकार नहीं होंगे उसका कोई लाभ शिक्षक कर्मचारी को नहींं मिलेगा. उन्होंने जनपद स्तर पर शिविरो का आयोजन करा कर बकाया अवशेषों का भुगतान कराये जाने की मांग की है.