Breaking News

Kamta Prasad Sunder Lal Saket Degree College : कामता प्रसाद  सुन्दर लाल  पीजी महाविद्यालय  अयोध्या  के परिसर में स्थापित वार मेमोरियल ट्रॉफी  टी -55 टैंक भीम  का अनावरण समारोह 5 अगस्त को

File photo

अयोध्या धाम , 4 अगस्त,campussamachar.com, .   कामता प्रसाद  सुन्दर लाल  पीजी महाविद्यालय  अयोध्या  ( Kamta Prasad Sunder Lal Saket Degree College ) के परिसर में स्थापित वार मेमोरियल ट्रॉफी  टी -55 टैंक भीम  का अनावरण समारोह 5 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है .

महाविद्यालय  ( Kamta Prasad Sunder Lal Saket Degree College  ) के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल विनोद जी खंडारे PVSM , AVSM , SM प्रमुख सलाहकार रक्षा मंत्रालय भारत सरकार रहेंगे , जबकि विशिष्ट अतिथियों  में  ब्रिगेडियर कुंवर रंजीत  सिंह कमांडेंट डोगरा रेजीमेंटल सेंटर ,  कर्नल  रवीन्द्र त्रिपाठी (रि) शोधार्थी रक्षा अध्ययन विभाग , कर्नल एमके सिंह कमांडिंग ऑफिसर,  65 UP BN NCC , लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद सरीन जावेद कमांडिंग ऑफिसर 1 UP GIRLS ( 1 )COY NCC  होंगें .

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा करेंगे . कार्यक्रम में प्रबंध समिति के मंत्री आनंद कुमार सिंघल,  प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह,  रक्षा अध्ययन विभाग  के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश प्रसाद वर्मा , रक्षा अध्ययन विभाग के डॉ आशीष विक्रम सिंह , डॉक्टर लवलेश मिश्रा,  डॉक्टर बृजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे .

 यहाँ से होगा प्रवेश 

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया  कि प्रवेश प्रेक्षाग्रह के द्वार से होगा जबकि मुख्य द्वार बंद रहेगा . वाहन पार्किंग JPN  हाल के सामने एवं कीड़ांगन में होगी .  सभी अतिथियों से कहा जा रहा है कि  वे समय से पधार का स्थान  ग्रहण करेंगे.  मुख्य अतिथि के आगमन के 10 मिनट पूर्व सुरक्षा कारणों से  प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रवेश द्वार सभी के लिए बंद हो जाएगा . मुख्य अतिथि के आगमन को प्रात कार्यक्रम क्षण प्रतिक्षण समयबद्ध रहेगा.

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech