- बैठक में निर्णय लिया गया कि दो सप्ताह में बिलासपुर के प्रत्येक वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। ताकि बिलासपुर के अंतिम व्यक्ति की बात को प्रमुखता से उठाया जा सके।
बिलासपुर , 4 अगस्त , campussamachar.com, अंकुश मानव अधिकार एक पहल एसोशिएशन की बैठक अंकुश की संयोजक श्रीमती कौशल्या साहू के निवास पर समाज के बुद्धिजीवियों के साथ संपन्न हुई। आज की बैठक में कोर कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । सर्वसम्मति से अध्यक्ष -अखिलानंद पाण्डेय, उपाध्यक्ष -अक्षय सिंह, महासचिव -संजीव बाजपेयी, कोषाध्यक्ष-प्रमोद तिवारी, योजना मंत्री -मनोज शर्मा , महामंत्री -मनोज दामाणी, राष्ट्रीय प्रभारी -मुकेश पारीक, संयोजक -कौशल्या साहू, सचिव -मनोज कुमार शर्मा,संगठन मंत्री -राजेश शुक्ला को प्रभार सौंपा गया।
bilaspur news in hindi : बैठक में निर्णय लिया गया कि दो सप्ताह में बिलासपुर के प्रत्येक वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। ताकि बिलासपुर के अंतिम व्यक्ति की बात को प्रमुखता से उठाया जा सके।
bilaspur news : बैठक में संजना मिश्रा, ईश्वर तिवारी, शेफाली घोष, निर्मल कुमार घोष, लक्ष्मी साहू, आशीष मौर्य, निशा अग्रवाल, राजमोहन मिश्रा आदि पदाधिकारी सम्मिलित हुए।