- सत्र 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री पद पर निखिल दास मानिकपुरी, उपप्रधानमंत्री पद पर समीर सूर्यवंशी, सचिव पद पर गौरव सूर्यवंशी , सहसचिव पद पर निलेश साहू ,छात्रा प्रतिनिधि पद पर भारती कौशिक का निर्वाचन द्वारा चयन किया गया।
- उत्साहपूर्ण वातावरण में बच्चों ने बालकैबिनेट चुनाव में भाग लिया
बिलासपुर , 3 अगस्त . campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में बाल कैबिनेट का गठन निर्वाचन प्रक्रिया से हुआ । छात्र संगठन प्रभारी जय कौशिक ने बच्चों से निर्वाचन प्रक्रिया समझाया और बताया कि आज के बच्चे कल के भावी मतदाता हैं, बच्चों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। कैसे चुनाव की धोषणा, मतदान पूर्व नामांकन, वोट के लिए अपिल, मतदान, मतगणना सभी को बताया गया, प्रत्याशी को अपना विद्यालय के प्रति कर्तव्य, शाला विकास के प्रति जिम्मेदारी पर बात रखने मौका दिया गया साथ ही वोटिंग करने, मतगणना पूर्व हर चरण में रुझान आदि प्रक्रिया समझाई गई ।
मतदान के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बरसात के बाद भी 80% मतदान हुआ और सत्र 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री पद पर निखिल दास मानिकपुरी, उपप्रधानमंत्री पद पर समीर सूर्यवंशी, सचिव पद पर गौरव सूर्यवंशी , सहसचिव पद पर निलेश साहू ,छात्रा प्रतिनिधि पद पर भारती कौशिक का निर्वाचन द्वारा चयन किया गया।
शाला में मुख्य चुनाव अधिकारी के रुप में प्राचार्य रविकांत दुबे,सहायक चुनाव अधिकारी जय कौशिक, कृष्णा तिवारी, रामकुमार सोनी, निखिल कौशिक, विनोद अहिरवार,सविता त्रिवेदी रहे और सभी कक्षा शिक्षक चुनाव अधिकारी के रुप में कार्य किए जिसमें सुमन शुक्ला, रीता सिंह, रेखा दुबे, रजनी गंधा बेहार, दुर्गेश नंदिनी सिंह, बबीता सिंह,सुमन जायसवाल, रंजना जायसवाल, अरुणा नर्मदा, मधुलिका त्रिपाठी, ज्योति सूर्या , हिमांशु पुनवा,डा मिलिंद भानदेव सहित द्वारिका सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, मिर्जा अजिम बेग उपस्थित रहे। चुनाव पश्चात प्राचार्य ने मतगणना कराकर परिणाम की घोषणा की और सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए बधाई शुभकामनाए दी गई।