लखनऊ, 3 अगस्त . campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college) में कौशल विकास को बढ़ावा देने एवम छात्राओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस सत्र (2023- 24) मे एक 40 दिवसीय कंप्यूटर कोर्स चलाया जा रहा था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय ” इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आधारित उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम” था। यह प्रशिक्षण खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज तथा सूक्ष्म, लघु, एवम मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय, कानपुर, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में चलाया जा रहा था।
khun khun ji girls degree college news : 27 जनवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक चलने वाले इस कंप्यूटर कोर्स के अंतर्गत छात्राओ को बेसिक कंप्यूटर से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां ,एम.एस. वर्ल्ड, एम.एस .एक्सल, पावर प्वाइंट इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिभागी छात्राओ को आज दिनांक 03 अगस्त 24 को भारत सरकार द्धारा सर्वमान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एम. एस. एम. ई. के असिस्टेंट डायरेक्टर अवनीश जी,महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college,) की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ,डॉ रुचि यादव, डॉ अनामिका सिंह उपस्थित रही।