- छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने शिक्षिका श्रीमती वंदना सिंह ने अपने जन्म दिवस पर सभी छात्र/छात्राओं को छतरी,पेन एवम चाकलेट वितरित किया।
बिलासपुर , 2 अगस्त . campussamachar.com, बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती वंदना सिंह ने अपने जन्म दिवस पर एक अनोखा कार्य किया, जो बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ . दरअसल इस स्कूल शिक्षिका ने इन बच्चों को एक ऐसा उपहार दिया जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आये . बारिश के दिनों में भीग जाने के कारण शाला में कम उपस्थिति को देखते हुए छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने शिक्षिका श्रीमती वंदना सिंह ने अपने जन्म दिवस पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतराई संकुल भरारी में सभी छात्र/छात्राओं को छतरी, पेन एवम चाकलेट वितरित किया।
प्रधान पाठक रियाज खान ने शाला में छात्र/छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षिका डाक्टर एकता साहू आर्य तथा स्वेता झा उपस्थित थीं। इस अनोखे तरीके से जन्म दिवस मनाये जाने की खूब सराहना हो रही है और शिक्षिका वंदना सिंह की लोग प्रशंसा कर रहे हैं .