बिलासपुर , 2 अगस्त . campussamachar.com, डाइट पेन्ड्रा (DIET Pendra ) के प्राचार्य जे पी पुष्प के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग क्लास के FLN प्रशिक्षण में आए बिल्हा, पथरिया पेन्ड्रा के शैक्षिक समन्वयकों ने स्वेच्छा से चंदा एकत्र कर गरीब विद्यार्थियों के लिए पुस्तक और राशि प्राचार्य को दिया गया।
विदित हो कि डाइट पेन्ड्रा के प्राचार्य स्वयं के खर्च से कोचिंग क्लास चला रहे जहां दुरआंचल के गरीब बच्चों को कापी पुस्तक दिया जाता है। जहां शिक्षक,व पढ़े लिखे युवा नि: शुल्क सेवा देते है। यह अपने आप में बहुत अच्छा पहल है। गरीब विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करने वाले डाइट पेन्ड्रा के प्राचार्य को नमन करते हैं।