- सीयू में कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया गया नमन
बिलासपुर, 2 अगस्त , campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur ) में दिनांक 02 अगस्त, 2024 को रजत जयंती सभागार में करगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur ) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University, ) ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सेनाओं की वीरता, शौर्य, पराक्रम और बलिदान के साथ अदम्य साहस का जीवंत उदाहरण है। भारत ने किसी पर पहले हमला नहीं किया लेकिन भारत की धरती को रक्त रंजित करने वाले किसी को छोड़ा भी नहीं है। हमारा देश सीमा पर प्रहरी बनकर रहने वाले वीर सपूतों की वजह से सुरक्षित है। भारत ने हमेशा दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश दिया है।
युवाओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार कर उनका सामना करने वाले सफल बनते हैं। सफल राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं को समस्या नहीं, समाधान के नये आयामों पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सीमित संसाधनों एवं अनुशासित जीवनचर्चा से जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।
Guru Ghasidas University Bilaspur News, : इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्जलित कर मां सरस्वती एवं बाबा गुरु घासीदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तरंग बैंड द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की गई। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. सीमा राय ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की। मंचस्थ अतिथियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur ) के कुलसचिव प्रो. ए.एस. रणदिवे ने धन्यावद ज्ञापन तथा संचालन डॉ. प्रिंसी मतलानी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, शिक्षणगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।