लखनऊ , 31 जुलाई campussamachar.com, , एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college lucknow ) में विद्यालय और द नैनीताल बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अलग-अलग समूह में आयोजित की गई और इसमें सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया . प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को समान रूप से शामिल करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया . यह आयोजन द नैनीताल बैंक लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था .
निबंध प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजय विद्यार्थियों का चयन किया . आज 31 जुलाई को एक समारोह में इन विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा , प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र , द नैनीताल बैंक लिमिटेड की महानगर शाखा की ब्रांच मैनेजर शिप्रा सक्सेना सिन्हा , अंशु सिंह सहायक शाखा प्रबंधक , भीष्म मिश्र सहयोगी आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र तथा मेडल पहनकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम में विद्यालय ( SSJD Inter college lucknow ) प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय बने रहने की सीख दी।