- छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी के महिलांगे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.
बिलासपुर , 31 जुलाई .campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां स्कूल के प्रधान पाठक सी के महिलांगे सेवा निवृत्त हो गये . उन्होंने आज 40 वर्ष 4 माह शिक्षा विभाग में सेवा देने के पश्चात 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात आज सेवानिवृत हो गये । श्रीमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा अखिलेश तिवारी और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के श्रीमती गुप्ता मैडम और संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार वर्मा और ग्राम के सरपंच श्रीमती कमलाबाई उप सरपंच कमल किशोर कुर्रे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमेश्वर खरे शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण खरे रोहित कुमार खरे और ग्राम सचिव कमल किशोर कश्यप शंकर लाल सूर्यवंशी संकुल केंद्र के प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिकाएं और स्कूल बच्चों के द्वारा प्रधान पाठक सी के महिलांगे जी को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया .
स्वागत स्वरुप प्रधान पाठक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और सभी शिक्षक शिक्षकों के द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया और बच्चों के द्वारा शुभ स्वागतम गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया और बच्चों के द्वारा सुआ गीत पंथी गीत और लड़कों के द्वारा जय हो का राष्ट्रीय गीत के साथ नृत्य किए गए आज बच्चों को प्रधान पाठक के द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सभी बच्चों को खीर पुरी स्पेशल और मिठाई और चॉकलेट और बिस्कुट पैकेट और कॉपी पेन आदि गिफ्ट प्रदान किए गए श्रीमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मां सरस्वती पर दीप और अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया श्री तिवारी जी के द्वारा कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायरमेंट नहीं होता वे शासकीय कार्य से मुक्त हो रहे हैं वे समाज की दशा दिशा सुधारने का कार्य करते हैं .
सी के महिलांगे प्रधान पाठक के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा की गई हर उन्हें ग्राम वासियों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमती रीना पांडे अनीशा नूर गुप्ता मैडम गोमती मैडम विमल खरे निर्मला बाई उर्मिलाबाई रेशम बाईं और सुरेश कुमार दुबे जवाहरलाल श्रीवास सुखदेव राम पूर्ण भूपेंद्र भारद्वाज सुनील कुमार बंजारे और दिलीप पांडे हरिदयाल शयामले रियाज खान कौशल प्रसाद डाहिरे प्रदीप मुखर्जी गौतम दास मानिकपुरी सोनवानी सर आदि शिक्षक शिक्षिका और प्रधान पाठक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी नारायण खरे के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीशा नूर के द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए सी के महिलागें के दीर्घायु होने और उन्हें स्वस्थ रहने की भगवान से कामना करते हुए समापन की घोषणा की गई .