लखनऊ, 31 जुलाई . campussamachar.com, अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में हिंदी और उर्दू विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग के प्रभारी डा. उपेंद्र कुमार ने मुंशी प्रेमचंद जी की विचारधारा और उनकी कहानियों के पात्रों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रेमचंद्र की उपन्यास, कहानियों के नायक हमेशा निम्नवर्ग से आते है जो की देश का श्रमजीवी वर्ग से आते है।
उर्दू विभाग की प्रभारी डा सादिया ने कहा कि प्रेमचंद्र की लेखनयात्रा उर्दू से प्रारंभ होकर हिंदी तक आती है, गबन , गोदान, जैसे उपन्यास, कफन ईदगाह जैसी कहानियां पूरा ग्रामीण भारत का परिदृश्य प्रस्तुत करते है, इसलिए प्रेमचंद आज के समय में भी प्रासंगिक हैं।