Breaking News

Result : सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का परिणाम, मुख्य परीक्षा के लिए करनी होगी पढ़ाई की कठिन तपस्या

दिल्ली। दिनांक 10.10.2021 को आयोजित सिविल सेवा(प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने सिविल सेवा(प्रधान) परीक्षा, 2021 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा(प्रधान) परीक्षा, 2021 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I(डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है। विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I को भरने तथा जमा करने की तारीखों तथा इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथासमय की जाएगी।

उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के अंक, कटऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी,  सिविल सेवा परीक्षा, 2021 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात, सिविल सेवा 2021 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.inपर अपलोड किए जाएंगे।

संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नं. 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात:10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं।

परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें:

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech