लखनऊ ,23 जुलाई . campussamachar.com, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को आज संसद में पेश किया गया . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट प्रस्तुत किया है. बजट में कई लोक लुभावनी योजनाएं और घोषणाएं की गई हैं .लेकिन विपक्ष सहित कई शिक्षकों कर्मचारी संगठनों ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है . उनका कहना है कि सामान्य और मध्यम वर्ग के परिवार के लिए मोदी सरकार ने इस बजट में कुछ खास नहीं दिया है .
वरिष्ठ नागरिकों , पेंशनर्स के लिए भी विशेष सुविधा नहीं दी हैं . इससे लोगों में निराशा है. जबकि मोदी के तीसरे कार्यकाल में उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय बजट में सब का ख्याल रखा जाएगा , लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है . उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने बजट को वरिष्ठ नागरिकों एवं पेनशनरों के लिए निराशा जनक बताया है . संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी ने बजट मे स्टैंडर्ड छूट की सीमा बढ़ने के अलावा मध्यम वर्गीय आय कर दाताओं के लिए भी इस भीषण महगाई मे बजट को निराशा जनक करार दिया है.
उन्होंने बजट में कम से कम दस लाख रुपये की आय को आय कर सीमा से मुक्त रखे जाने की ओर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट किया है.