- शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने गुरू की महिमा की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के बिना हम ज्ञान नहीं पा सकते गुरु कोई भी हो सकते जो ज्ञान की बातें सिखाते पढ़ाते हैं माता पिता भाई भाई गुरू हो सकते हैं।
- आज का कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक ने किया।
बिलासपुर , 23 जुलाई , campussamachar.com, शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक शिक्षिकाए एवं विद्यार्थियों बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शा उ मा शाला सेमरताल के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार शर्मा जी प्रधान पाठक शांति तिर्की शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात् सभी उपस्थित शिक्षक प्रदीप कुमार मुखर्जी, सुमन राजेन्द्र कौशिक, अनिता बोरकर क्रांति सिंगरोल का स्वागत कु नीलम ठाकुर,नियति विश्वकर्मा, ने तिलक लगाकर सम्मानित किया।
शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने गुरू की महिमा की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के बिना हम ज्ञान नहीं पा सकते गुरु कोई भी हो सकते जो ज्ञान की बातें सिखाते पढ़ाते हैं माता पिता भाई भाई गुरू हो सकते हैं।
प्रभारी प्राचार्य जी विद्यार्थियों को प्राचीन गुरुकुल शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करते रहने को कहा। प्रदीप कुमार मुखर्जी ने प्रेरणा गीत तुम्ही माता पिता तुम्ही हो को सुनाकर भाव विभोर हो गए। प्रधान पाठक शांति तिर्की ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको गुरु का सम्मान करना उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी वो मंजिल पार कर सकते हैं। बिना गुरु के हम दिशा हिन हो सकते हैं। आज का कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुमन राजेन्द्र कौशिक ने किया।
अंत सभी उपस्थित विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।