लखनऊ , 23 जुलाई . campussamachar.com, NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष , अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने मोदी सरकार के तीसरे बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट अत्यंत ही निराशाजनक है। इस बजट से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद थी किंतु बजट आशानुरूप नही रहा। बल्कि शेयर मार्केट में अभी तक कर्मचारियों के 10% जाते थे अब 14% डुबाने का रास्ता बना दिया गया । देने के बजाये वेतन का 4% ले लिया गया।
प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में कई राज्यो में होने वाले चुनावों को देखते हुए शिक्षक व कर्मचारी को उम्मीद थी इस बार पेंशन बहाली पर सरकार सकारात्मक निर्णय करेगी पर सरकार ने कोई निर्णय न लेकर कर्मचारियों को नाउम्मीद कर दिया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि इस बजट से सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल होने की पूरी आशा थी परंतु आज लोकसभा में पेश हुए बजट में पेंशन बहाली की घोषणा न होने से कर्मचारी मायूस हो गए हैं।