- इस अवसर पर शाला के शिक्षक -शिक्षिकाएं संध्या चतुर्वेदी, सरिता सायशेरा श्री सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, प्रेम बल्लभ शुक्ला, अनिता बंजारे एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बिलासपुर , 23 जुलाई .campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में शिक्षा सप्ताह का टीए्लएम दिवस एवं गुरुपूर्णिमा का पावन पर्व मनाया गया* शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आज दिनांक 22/7 /2024 को जनपद प्राथमिक शाला जलसों में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया इस अवसर पर विद्यालय के एसएससी के सदस्य गण, पालक गण उपस्थित थे,
प्रधान पाठिका निशा अवस्थी जी के द्वारा गुरु के महत्व, उनकी महिमा पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि मां पूर्ण रूप से गुरु होती है गुरु पूर्ण रूप से मां होती है जनप्रतिनिधियों द्वारा साल के सभी शिक्षकों तिलक लगाकर , नारियल, पेन, पुष्पगुच्छ भेंट देकर सम्मान किया गया साथी ही नई शिक्षा नीति 2020 के 4 साल पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह के रूप में प्रथम दिवस में टीएलएम दिवस मनाया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने टीएलएम को बनाकर प्रदर्शित किया , फ्लैश कार्ड , अक्षर कार्ड, जादुई पिटारा, खिलौना कॉर्नर का उपयोगिता जन समुदाय को बताया गया। जादूई पिटारा का ऐप डाउनलोड कराया जा गया बच्चों से हाथ का पेंटिंग करवाया गया।
मुखोटो के माध्यम, स्थानीय बोली में बड़े बुजुर्गों से कहानी सुना कर, टॉय पेडगॉजी का उपयोग करके लर्निंग आउटकम को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर शाला के शिक्षक -शिक्षिकाएं संध्या चतुर्वेदी, सरिता सायशेरा श्री सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, प्रेम बल्लभ शुक्ला, अनिता बंजारे एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।